बुधवार, 19 जून 2019

अम्बेडकर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

बाड़मेर,19 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर सामाजिक सेवा, महिला उत्थान एवं न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था एवं व्यक्ति को अम्बेडकर सामाजिक सेवा, अम्बेडकर महिला एवं अम्बेडकर न्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।  वर्मा ने बताया कि अम्बेडकर सामाजिक सेवा के तहत एक लाख रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जबकि शेष दो श्रेणियों में 51000-51000 रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार अम्बेडकर जयन्ती पर दिए जाते है, चूंकि इस वर्ष निर्वाचन आचार संहिता लागू थी, अतः इस बार प्रस्ताव अब आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव 15 जुलाई 2019 तक निदेशालय के पते पर डाक से अथवा व्यक्तिशः जमा कराए जा सकते है। इस संबध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in  अथवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...