बुधवार, 19 जून 2019

पशु शिविर अनुदान के लिए 3.48 करोड़ आवंटित

बाड़मेर 19 जून 2019। बाड़मेर जिले में अभावसंवत 2075 के दौरान संचालित पशु शिविर के भुगतान के लिए उपखंड अधिकारियों को अधिकृत करते हुए 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 960 रुपए की राशि आवंटित की गई है। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर उपखंड अधिकारी को 20 लाख 94 हजार 600 रुपए, बायतु को 4 लाख 71 हजार 110 रुपए, सेड़वा को 36 लाख 56 हजार 800 रुपए, सिणधरी को 7 लाख 55 हजार 850 रुपए, बालोतरा को 33 लाख 2 हजार 500 रुपए, धोरीमन्ना को 14 लाख 30 हजार 250 रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौहटन उपखंड अधिकारी को 18 लाख 80 हजार 800 रुपए,सिवाना को 12 लाख 68 हजार 550 रुपए, गुड़ामालानी को 21 लाख 77 हजार 400 रुपए,शिव को 1 करोड़ 21 लाख 80 हजार 700 रपए एवं रामसर उपखंड अधिकारी को 56 लाख 6 हजार 400 रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारियों को
पशु शिविर के अनुदान की राशि के भुगतान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके अलावा आवंटित बजट का भुगतान केंद्रीय मद से 75 एवं राज्य मद से 25 फीसदी के अनुपात में करने के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...