बुधवार, 19 जून 2019

बाड़मेर मंे 19 पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकता, जिला कलक्टर ने बांटे प्रमाण पत्र

पाक विस्थापितांे का कई वर्षाें का अधूरा सपना हुआ पूरा, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

बाड़मेर,19 जून। बाड़मेर जिले मंे पिछले कई वर्षाें से निवास कर रहे पाक विस्थापितांे को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान पाक विस्थापितांे ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि भारतीय नागरिकता मिलने से उनका कई वर्षाें पुराना सपना साकार हो गया।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्हांेने मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। बाड़मेर जिले मंे पिछले एक दशाक से अधिक समय से निवासरत 19 पाक विस्थापितांे को राज्य सरकार ने भारतीय नागरिकता प्रदान की है। इस दौरान पाक विस्थापितांे ने अपने अनुभव साझा करने के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान गृह विभाग के प्रतिनिधि के रूप मंे कनिष्ठ सहायक दयाराम गुर्जर उपस्थित रहे।
इनको मिली भारतीय नागरिकताः राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले मंे निवासरत पाक विस्थापित श्रीमती समंद कंवर पुत्री नरसिंह, रेहमतसिंह पुत्र करणसिंह, धर्मेन्द्र पुत्र पीरदान, देवीदान पुत्र आईदान, सुजानसिंह पुत्र सरूपसिंह, लाल जी पुत्र आमजी, श्रीमती ढेल कंवर पुत्री सरूपसिंह, श्रीमती एवन बाई पुत्री पीरदानसिंह, श्रीमती रेखा पुत्री कालूसिंह, मनवरसिंह पुत्र कुशलसिंह, श्रीमती वसंद कंवर पुत्री नरसिंह, श्रीमती फूल कुमारी पुत्री जसवंतसिंह, श्रीमती नंद कंवर पुत्री नरबतसिंह, हड़मतसिंह पुत्र लाल जी, श्रीमती तारूबाई पुत्री गेमरसिंह, श्रीमती किरण बाई पुत्री लालजी, श्रीमती बबलू कंवर पुत्री मेहताबसिंह, गिनाबाई पुत्री बिहारीलाल, पिन्टूबाई पुत्र कुशलसिंह को भारतीय नागरिकता जारी की।
एक ही परिवार के चार सदस्यांे को मिली नागरिकताः भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालांे मंे एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल है। इसमंे लालजी, उनकी पत्नी रेखाकंवर, पुत्र हड़मतसिंह एवं पुत्री किरण बाई शामिल है। भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के लिए ताराचंद सोनी अपनी पत्नी गिना बाई एवं छोटे बेटे के साथ पहुंचे। भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के लिए पाक विस्थापितांे मंे खासा उत्साह देखा गया।
प्रदेश मंे 34 पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकताः राज्य सरकार ने प्रदेश में लंबे समय से निवास कर रहें 34 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। इसमंे बाडमेर के 19, पाली के 10 एवं जालोर के 5 पाक विस्थापित सम्मिलित हैं। जनवरी 2019 से 17 जून 2019 तक 79 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...