मंगलवार, 25 सितंबर 2018

डीएमएफटी की बैठक मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर डिस्ट्रिक मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक उपाध्यक्ष जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान खनन प्रभावित एवं उसके आसपास के इलाकांे मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि डीएमएफटी मंे अब तक 43 करोड़ की राशि मंे से 38.54 करोड़ के कार्याें की प्रशासनिक एवं 31.85 करोड़ के कार्याें की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बकाया कार्याें के तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल से जुड़े कार्याें की डीएमएफटी से स्वीकृति जारी करवाने की बात कही। खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव गोरधनराम ने डीएमएफटी मंे अब तक विभागवार करवाए गए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैठक मंे नए ट्रस्टी सदस्यांे का स्वागत किया गया। इस दौरान खनन प्रभावित एवं आसपास के इलाकांे मंे पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागांे की ओर से प्रस्तुत किए गए विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...