शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

कवि सम्मेलन की आयोजन समिति की बैठक 1 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 28 सितंबर। बालिका सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति समाज मंे जन जागरूकता बढ़ाने के उददेश्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को एक शाम बेटियांे के नाम कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एक शाम बेटियांे के नाम कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक, नगर परिषद आयुक्त, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सदस्य, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सदस्य सचिव तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा.ललिता मेहता, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश पचौरी को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक 1 अक्टूबर को सांय 4 बजे आयोजित होगी। इसमंे सभी सदस्यांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...