शुक्रवार, 25 मई 2018

चिकित्सा विभाग की योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं : नकाते


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की

                बाड़मेर, 25 मई। चिकित्सा विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। इसमंे चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए आमजन तक इससे होने वाले फायदांे की जानकारी पहुंचाई जाए। इसके लिए चिकित्सकीय कार्मिकांे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियों का सहयोग लिया जाए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी आईडीसीएफ पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से माइक्रो प्लान बनाकर काम करें। इसके लिए समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी से जिले मंे जिंक टेबलेट और ओआरएस पैकेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर तक आवश्यकतानुसार जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट्स की आपूर्ति कम नहीं होनी चाहिए, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ जिला स्तर पर समन्वयक स्थापित कर आईडीसीएफ पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आशा समन्वयक को निर्देश दिए कि आशा सहयोगिनियों की इस अभियान में घर-घर तक सेवाएं ली जाएं और इसकी सही मॉनिटरिंग भी हो। जिला कलक्टर नकाते ने ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियांे को इस माह आयोजित होने वाली सेक्टर बैठक मंे समस्त चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा एएनएम एवं आशा सहयोगिनियांे की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने अनुपस्थित रहने वाली आशा सहयोगिनी एवं एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्हांेने सेक्टर बैठक एजेंडे के अनुसार करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर नकाते ने समस्त गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन कराने के साथ आवश्यक जांच पूरी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आशा सहयोगिनियांे का चयन करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान आरसीएचओ डा. प्रीत मोहिन्दरसिंह, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदयिक स्वाथ्य केन्द्र प्रभारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...