शुक्रवार, 25 मई 2018

पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 25 मई। राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 मार्च 2018 तक पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में रिक्त हुए पदों के लिए जून माह मंे उप चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया है। निर्वाचन के लिए लोक सूचना 28 मई को जारी की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। उप चुनाव के लिए 12 जून को मतदान होगा। उनके मुताबिक घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन पंचायती राज संस्थाओं में उप निर्वाचन के लिए 28 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 मई, अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 मई एवं नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 1 जून को अपराह्न 3 बजे तक एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन अपराह्न 3 बजे पश्चात होगा। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतों की गणना 14 जून को प्रातः 8 बजे से की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे समदड़ी पंचायत समिति मंे निर्वाचन संख्या 1 एवं गडरारोड़ मंे निर्वाचन संख्या 10 के लिए उप चुनाव होगा। इसी तरह गडरारोड़ ग्राम पंचायत मंे सरपंच, उड़ासर मंे वार्ड 5, परेउ मंे 9, खारवा मंे 6, कौशलू मंे 3, थूंबली मंे वार्ड 5 उप सरपंच, भाचभर मंे 1, सुराली मंे 2, इटादा मंे 1, कोनरा मंे 10 तथा छीतर का पार ग्राम पंचायत में वार्ड 7 के लिए उप चुनाव होगा। उन्हांेने बताया कि रिक्त स्थानों के उप चुनाव कराने के लिए एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा।
पंच एवं सरपंच का उप चुनाव कार्यक्रम : पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए 28 मई को लोक नोटिस जारी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए 7 जून, प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11.30 बजे से एवं अभ्यार्थिता वापसी अपराह्व 3 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 12 जून को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। मतगणना 12 जून मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उप सरपंच का चुनाव 13 जून को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...