शुक्रवार, 25 मई 2018

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शनिवार को मोबाइल रसोई वैन को रवाना करेंगे


                बाड़मेर, 25 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत बाड़मेर शहर के लिए 6 मोबाइल रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को प्रातः 8.30 रवाना होकर 9 बजे दाखां पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान भगवान महावीर टाउन हाल मंे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत बाड़मेर शहर के लिए 6 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत चौधरी दोपहर 2.30 बालोतरा के लिए रवाना होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी सोमवार को  राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल्याणपुर मंे 11 बजे एवं डोली मंे 12.30 बजे राजस्व शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.15 बजे जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...