शुक्रवार, 25 मई 2018


बाड़मेर मंे आज से 5 रूपए मंे मिलेगा नाश्ता और 8 रूपए मंे पौष्ठिक भोजन

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को करेंगे अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत

                बाड़मेर, 25 मई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार से अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से 5 रूपए में नाश्ता तथा 8 रूपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इसकी विधिवत शुरूआत करेंगे।
                राज्य के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना का शुभारम्भ माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 15 दिसंबर 2016 को किया था। योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के माध्यम से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की विशेषताएं : इस रसोई वैन में लाभार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध होगा। योजना में नाश्ता मात्र 5 रुपए में मिलेगा। नाश्ता के रूप में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि मिलेंगे। इसी तरह भोजन की थाली मंे भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। भोजन के रूप में दोपहर में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा इत्यादि शामिल हैं। इस योजना मंे रात्रि भोजन में भी प्रति थाली मात्र 8 रुपए में उपलब्ध होगी, जिसमें सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। इसमंे दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा इत्यादि उपलब्ध रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...