शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक ने की कार्याें की समीक्षा

                बाड़मेर, 24 नवंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक श्री भंवरलाल मेहरा ने शुक्रवार कोे बाड़मेर जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। मेहरा ने जिला कार्यालय की ओर से सम्पादित किये जा रहे समस्त जीपीएफ, एसआई, एनपीएस, मेडिक्लेम संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की ।

                इस दौरान निदेशक मेहरा ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि वे बीमा, जीपीएफ एवं एनपीएस आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करें, ताकि ऑनलाईन अधिकार पत्र जारी किये जा सकें। यदि उक्त योजनाओं में कटौतियों में किसी प्रकार का कोई गेप हो तो आवेदन पत्र मय जीए-55ए के साथ प्रस्तुत करें ताकि गेप की पूर्ति की जा सकें। निदेशक ने कहा कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों से प्राप्त होने वाले वेतन विपत्रों में प्रायः कई कर्मचारियों के प्रान नम्बर, जीपीएफ नम्बर एवं पॉलिसी नम्बर गलत अंकित होते हैं, जिसके कारण उनके सही खाते में कटौतियां जमा करने में परेशानी होती हैं। अतः सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी वेतन विपत्र हस्ताक्षरित करने से पूर्व यह जांच करना सुनिश्चित करें कि समस्त कार्मिकों के प्रान संख्या का मिलान उनके प्रान कार्ड से कर लिया गया है तथा एम्पलोई आईडी का मिलान एसआईपीएफ पोर्टल से कर दिया गया हैं। कटौती पत्र सही मद अनुसार ही बनाये जावें। उन्हांेने कहा कि एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब नये प्रान नम्बर जारी करने हेतु सीएसआरएफ-1 के स्थान पर सीएसआरएफ फार्म प्रस्तुत करना होगा, जिसके साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर इस कार्यालय को भिजवावें। समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाये जावें। यदि किसी कार्मिक द्वारा ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उसको परिवर्तित करने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवावें। निदेशक मेहरा ने बताया कि 1 अप्रैल 2018 को परिपक्व हो रही बीमा पॉलिसियों के लिए दावा प्रपत्र शीघ्र ही संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रेषित किये जा रहे हैं। दिसम्बर 2017 के वेतन से अन्तिम कटौती की जानी है तथा जनवरी माह में दावा प्रपत्र इस कार्यालय को प्रेषित किया जाएं। निदेशक मेहरा के बाड़मेर कार्यालय मंे पहुंचने पर सहायक निदेशक करनसिंह चारण ने उनका स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियांे की जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...