शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर मीटर रीडर निलंबित

                बाड़मेर, 24 नवंबर। उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कार्य नहीं करने एवं रीडिंग कार्य में अनियमितता बरतने पर चौहटन उपखण्ड मंे कार्यरत प्रधानलाल मीटर रीडर को निलंबित कर दिया गया हैं।

                अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि चौहटन उपखण्ड के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायत थी कि मीटर रीडर सही रीडिंग नहीं ले जा रहे हैं। इस संबंध में सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उपखण्ड मंे प्रधानलाल मीटर रीडर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सही रीडिंग नहीं लाई गई, इस पर उन्हे जारी कारण बताओं भी जारी किए गए जिसका प्रतित्युतर भी कर्मचारी ने नहीं दिया। इस पर प्रधानलाल को निलंबित कर मुख्यालय शिव कर दिया गया हैं। अधीक्षण अभियंता ने सभी मीटर रीडर एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में मीटर रीडिंग कार्य को पूर्ण गंभीरता से संपादित करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...