गुरुवार, 30 नवंबर 2017

खेल को खेल भावना से खेले - बिश्नोई

जिला स्तरीय (सीनियर वर्ग) फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
                बाड़मेर, 30 नवंबर। शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलों का बडा महत्व है, खेलकूद के जरिये शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ नियमित रूप से खेलकूद गतिविधियां भी जारी रखनी चाहिए। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ बाडमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय (सीनियर वर्ग) फुटबाल प्रतियोगिता 2017 के शुभारम्भ के मौके पर कहीं।

                इस मौके पर बिश्नोई ने साईयों का तला एवं एनसीसी फुटबाल टीम के खिलाडियों का परिचय लेने के बाद कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होने निर्णायकों से भी कहा कि खेल प्रतियोगिता को निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराएं। उन्होने फुटबाल प्रतियोगिता को जिले के लिए अच्छी पहल बताया।   इस अवसर पर रधुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमे शामिल होगी। इस दौरान जिला खेल अधिकारी रामकरण बिश्नोई, जिला फुटबाल टीम के उपाध्यक्ष भीमसिंह, सचिव फरससिंह, कोषाध्यक्ष मलसिंह, गेमरसिंह सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...