शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

महारैली एवं कार्यशाला के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश

जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई महारैली एवं कार्यशाला
                बाड़मेर, 23 नवंबर। जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महारैली एवं कार्यशाला के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित कार्यशाला मंे लघु फिल्मांे के प्रदर्शन, जादू एवं कठपूतली शो के जरिए सड़क सुरक्षा से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
                जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से महारैली को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई,जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी एवं अचलाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली मंे शामिल कलाकारांे ने राक्षसांे का रूप धरकर सड़क सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी। इस रैली मंे गणमान्य नागरिकांे के साथ बीएसएफ, वायुसेना, पुलिस एवं परिवहन ,एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के साथ सैकड़ांे विद्यार्थियांे ने बैनरांे एवं तख्तियांे पर लिखे नारांे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना की जरूरत जताई। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने इस तरह के आयोजनांे के जरिए आमजन मंे जागरूकता मंे इजाफा होने की बात कही। महा रैली गांधी चौक से होते हुए, अहिंसा सर्किल, सब्जी मंडी, राजकीय चिकित्सालय के आगे से होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची। रैली में लाल-पीले-हरे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए जो आकर्षण के केन्द्र रहे। इस दौरान लाल-पीले-हरे गुब्बारों से तैयार ट्रैफिक लाईट मॉडल प्रदर्शित किया गया। महारैली के भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचने पर यहां पर केयर्न इंडिया के विमल शाह, लच्छाराम एवं यशपाल ने सीट बैल्ट कन्वेनसर मशीन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी।
                भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई ने कहा कि आमजन जागरूक होकर सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाए जाएं। उन्हांेने कहा कि पूर्व में भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे अधिकतर हादसे यातायात नियमांे की पालना नहीं करने के कारण हो रहे है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने कहा कि कोई भी अभियान जनता के सहयोग के बिना अधूरा है। उन्हांेने कहा कि सभी लोग जागरूक रहकर परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे रोड सेफ्टी के कार्यक्रमों में इसी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। कार्यशाला मंे यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य कानसिंह कोटड़ी, केयर्न इंडिया के डीजीएम एचएसपी मणी, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, बाड़मेर जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी एवं बालोतरा जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल, थार सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, बाड़मेर शहर के ट्रैफिक इंचार्ज इंद्रचंद मीणा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला स्थल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फलौदी के परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने सड़क सुरक्षा फिल्मों का प्रदर्शन कर जानकारी दी। इस दौरान जयपुर से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक, राक्षसों का प्रदर्शन कर जन जागरूकता के संदेश दिए। वहीं बाड़मेर के सुर संगम संस्थान के कलाकारों ने कठपुतली, जादू शो प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सभी संभागियों को रोड सेफ्टी की शपथ दिलाई। उन्होंने रैली व कार्यशाला में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सहयोग देने वालांे का आभार जताया। कार्यशाला का संचालन डा. बंशीधर तातेड़ ने किया।
महारैली मंे शामिल हुए विभिन्न विद्यालय एवं गणमान्य नागरिक : महा रैली में सीनियर सैकण्डरी गर्ल्स स्कूल, एमबीसी महिला महाविद्यालय, पीजी कॉलेज, सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड एवं गांधी चौक, अंतरी देवी स्कूल के विद्यार्थियों, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, थार सड़क सुरक्षा समिति के ओमप्रकाश मेहता, पुरूषोतम खत्री, जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर के निरीक्षक सोहनलाल, निरीक्षक शंभूलाल बलाई, परिवहन उप निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन, परिवहन उप निरीक्षक विनित चौहान, कनिष्ठ लिपिक भूराराम ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागृत किया। वहीं विभिन्न पोस्टरांे के माध्यम से परिवहन विभाग के नियमों को प्रदर्शित किया गया। 

कार्यशाला में इनका हुआ सम्मान : भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला में चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर सैकण्डरी गर्ल्स स्कूल, बाड़मेर की प्रथम रही छात्रा हिमानी खत्री, द्वितीय भाविका, तृतीय सीमा सोलंकी, शांति कुमारी, एमबीसी महिला कॉलेज से चित्रकला में प्रथम आशा, द्वितीय माधुरी शर्मा, तृतीय मीना, स्वरूपा, राजकीय हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड से स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका दानानी, द्वितीय गोकलाराम, तृतीय तुलसी चौधरी, दृष्टिहीन विद्यार्थी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद खान, द्वितीय सोयब अली, पीजी कॉलेज से निबंध लेखन में प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय प्रमिला, तृतीय राम निवास विश्नोई,फोटोग्राफी मंे अशोक शेरा एवं नरपत रामावत को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यशाला में थार सड़क सुरक्षा समिति, बीएसएफ, एयरफोर्स, पुलिस, एनएसएस, एनसीसी, विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधानों, केयर्न इंडिया, नुक्कड़ नाटक दल आदि के पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान आगन्तुकों को रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ से प्राप्त सामग्री, चाबी का छल्ला वितरण किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...