गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा अनमोल ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से जसाई गांव में तीन माह के लिए कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि वर्ष 2022-23 के तहत केन्द्र द्वारा स्वीकृत प्रशिक्षण शिविर के दौरान ग्रामीण युवतियों, महिलाओं को बुनियादी कौशल, शिक्षा शिविर के तहत एमरोडी, एपलिक का कार्य जिसमें बेड, कुशन, टेबल, डोर कवर आदि बनाने एवं सिलाई, कढ़ाई, कटाई कार्य को गुणवतापूर्ण से सिखाने तथा हस्त शिल्पकला का कार्य भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इमदाद खान नोहडी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह की अवधि के लिये आयोजित किया जाएगा। जिसमें 25 से अधिक महिलाये भाग ले रही है।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...