सोमवार, 26 दिसंबर 2022

गौड़ ने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अलग पहचान बनाई - चौधरी

 उपनिदेशक गौड़ को सम्मानपूर्वक दी विदाई

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत कुमार गौड़ का स्थानान्तरण मुख्य आयोजना अधिकारी के पद पर जैसलमेर होने से सोमवार को उन्हें बाड़मेर जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने साफा पहनाकर एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शॉल ओढाकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख चौधरी ने बताया कि आपने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अपनी अलग पहचान बनायी है। आपके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को हम कभी भी नही भूल पायेगे।
उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गौड एक सहज, सौम्य, अनुशासन प्रिय तथा अपने काम के प्रति लग्नशील अधिकारी रहे है। विलक्षण प्रतिभा के धनी होने के कारण इनके पास सहायक निदेशक लोक सेवाएं, आयोजना विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी रहा। इन्होनें सभी विभाग के कार्यो को बखुबी से अंजाम दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि गौड के अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तथा निर्धारित समयानुसार कार्य को सम्पादित करना उनकी अतुल्य शैली रही है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसवंत कुमार गौड़ का कठिन परिश्रम सदा याद रहेगा। उनकी कार्यशैली प्रेरणादायी रही है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया प्रशासनिक अधिकारियों के अटूट विश्वास होने के चलते गौड़ को विभिन्न विभागों के अतिरिक्त चार्ज सौंपे गए, जिनका गौड द्वारा सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया।
सम्मान समारोह में सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक गौड़ ने मिले सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बाड़मेर के उनके कार्यकाल को यादगार बताया। इस दौरान कार्यक्रम में कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईसराम, लोकपाल महेश ददाणी, सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश औझा, उपाध्यक्ष मूलचंद जांगिड़, सोहनलाल चौपडा, पवन पारीक, देवेन्द्र, तनसुख खत्री, सुरेंन्द्र संगणक सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...