सोमवार, 26 दिसंबर 2022

अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण पर हो सख्त कार्रवाई - लोक बंधु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक सोमवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1625 प्रकरण बनाकर 1692.84 लाख रूपये वसूल किए गए। साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 23 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होनें बताया कि वर्ष 2021-22 में सभी खनिजों के कुल 237 प्रकरण बनाकर 212.12 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 2 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में 412.12 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार चालु वर्ष 2022-23 में 220 प्रकरण बनाकर 172.23 लाख पैनल्टी एवं 1.71 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में कुल 343.23 लाख वसूल किए गए एवं 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, क्षे.व.अ. बाड़मेर चन्द्रशेखर कौशिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...