शनिवार, 24 दिसंबर 2022

ब्लॉक स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का हुआ सम्मान

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

      बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक में विजेता रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शनिवार को पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित हुआ।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं मॉडल स्टेट राजस्थान विषयों पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 दिसम्बर तक आयोजित ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रहे बालकों की स्क्रूटनिंग ब्लॉक स्तर पर की गई तथा ब्लॉक स्तर पर विजेताओं का चयन किया गया। निबंध लेखन में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवीसिंह ने बताया कि बाड़मेर ब्लॉक में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि आदर्श बस्ती नांद की कक्षा 8 की बालिका संगीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह राउमावि मायलों का तला के कक्षा 8 के बालक नरेन्द्र ने द्वितीय तथा राबाउमावि बिशाला आगोर की कक्षा 8 की बालिका खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होनें बताया कि कक्षा 9 से 12 वर्ग में राबाउमावि मालगोदाम रोड़ बाड़मेर की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका सायानी ने प्रथम, राउमावि राणीगांव के कक्षा 12 के बालक अरूणपाल सिंह राव ने द्वितीय तथा राउमावि कगाऊ की कक्षा 11 की बालिका खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि कुम्हारों की ढ़ाणी सांजटा के कक्षा 8 के बालक स्वरूप सोनी ने प्रथम, राउमावि सुथारों का तला मीठड़ा की कक्षा 8 की बालिका प्रियंका ने द्वितीय तथा राउमावि सरली की कक्षा 8 की बालिका धनवन्तरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा वर्ग 9 से 12 में राउमावि चवा की कक्षा 10 की बालिका खेमी कुमारी ने प्रथम, राउमावि गंगासरा की कक्षा 12 की बालिका हिना तथा राउमावि कडवासरों की ढ़ाणी की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थी के निबंध जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को प्रेषित किए गए है। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति बाड़मेर ग्रामीण अरूण जांगिड द्वारा किया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...