बुधवार, 28 दिसंबर 2022

फ्लैगशिप योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी - लोक बन्धु

 जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान भारत कार्ड की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिरंजीवी आयुष्मान कार्ड की ईकेवासी 30 जनवरी तक शत-प्रतिशत करने तथा आगामी तीन माह एक लाख परिवारों को पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा। इसके साथ चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत संविदाकर्मियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश जारी किये।
इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनिमिया मुक्त बाड़मेर अभियान की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को सभी ब्लॉक स्तर पर सौ बच्चों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये एवं सिलिकोसिस रोग से ग्रसित चिन्हित व्यक्तियों को स्केन कर जांच करने के आदेश दिए। सभी पीएचसी स्तर पर मुख्यमंत्री जांच योजना एवं मुख्यमंत्री दवा योजना के संबंध में बकाया प्रविष्टी पूर्ण करने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट करवाने करने तथा इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने पीएससी स्तर पर सुरक्षित प्रसव पर बल देने एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का साप्ताहिक आधार पर समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए तथा फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा जिससे योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में सहायता मिले तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किये।
बैठक में ये रहे उपस्थित
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, अतिरिक्त प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...