बुधवार, 28 दिसंबर 2022

बकरी के दूध से साबुन बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक, आरसेटी बाड़मेर एवं राजीविका बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत हरसानी में स्वयं सहायता समूह कि महिलाओ को नवाचार, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, आजीविका सवर्धन के उद्देश्य से गोट मिल्क शॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस साबुन से त्वचा संबधी कई रोगों के इलाज के अलावा इसमें मौजूद ऑर्गेनिक गुणों के कारण इससे त्वचा का रूखापन, ड्राई स्किन, डार्क स्पॉट को ठीक किया जा सकता है।

संस्थान के निदेशक ब्रजेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओ को कहा प्रशिक्षण के दौरान साबुन बनाने की विधि गुणवत्ता, नवाचार को बारीकी से सीखें एवं प्रशिक्षण के उपरांत बकरी के दूध के साबुन का बड़े स्तर पर उत्पादन करके रोजगार को बढ़ावा दे।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक नरपतसिंह भाटी द्वारा नवाचार एवं आजीविका संवर्धन को बढावा देने के उद्देश्य से नए-नए प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
आरसेटी निदेशक ने बताया कि आने वाले समय में संस्थान द्वारा बाजरी से बने बेकरी उत्पाद, बिस्कुट, गोट मिल्क सोप, पेपर फाइल कवर, अगरबत्ती मेकिंग, मोमबत्ती मेकिंग, हर्बल उत्पाद, मिलेट उत्पाद आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...