गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी

ग्राम सभाओं में हुआ चार साल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार

विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्कूली बच्चों ने जानी फ्लैगशिप योजनाओं की महता
बाड़मेर, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है, जिनके माध्यम से चार साल की उपलब्धियों को बताया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान’’, ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’’ इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि गुरूवार से जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन भी आरंभ हुआ। उन्होनें बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा गई तथा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सरकार की उपलब्धयो का प्रचार साहित्य बांटा गया। उक्त ग्रामसभाओं में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो ने भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत शिव, पोशाल, निम्बला, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, सिणधरी एवं चौसिरा में ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
    जिला कलेक्टर ने बताया 24 दिसम्बर, शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...