शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

जिला उद्यान विकास समिति की बैठक आयाजित

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

 इस मौके पर जिला कलक्टर बन्धु ने जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में संरक्षित खेती कार्यक्रम अर्न्तगत पॉली हाउस में हाई वेल्यु वेजिटेबल्स की रोपण सामग्री पर अनुदान पत्रालियों की वित्तिय स्वीकृति तथा सामुदायिक जल स्त्रोत निर्माण की पत्रालियों का अनुमोदन किया गया। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उच्च मूल्य वाली सब्जियों के बीजों पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक के पास पॉलीहाउस या शेडनेट हाउस हो तथा उन्हें सिर्फ एक बार ही अनुदान देय होगा। आवेदक को अनुदान के लिए सांकेतिक लागत 125 रूपये प्रति वर्ग मीटर का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2.5 लाख रूपये जो भी कम हो देय होगा। उन्होंने सामुदायिक जल स्त्रोत पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक को कम से कम तीन कृषकों के समुह एवं 10 हैक्टयर का जलग्रहण क्षेत्र तथा बरसाती पानी को सग्रहित करने लायक स्थान होना चाहिए। आवेदक को अनुदान के लिए 10 हजार वर्गमीटर डब्ल्युएचएस पर अधिकतम 20 लाख रूपये तक अनुदान एवं कम से कम 2500 वर्गमीटर पर आनुपातिक रूप से अधिकतम 5 लाख रूपये तक अनुदान देय होगा।

    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, कृषि उपनिदेशक वी आर सोलंकी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...