मंगलवार, 16 नवंबर 2021

मुख्यमंत्री ने बालोतरा में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय का किया वर्चुअली लोकार्पण

 बाड़मेर, 16 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बालोतरा के जेरला गांव में 82.17 लाख की लागत से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा का वर्चुअली लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने रिमोट से बटन दबाकर नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास तथा अधीक्षण अभियन्ता कपिल वर्मा भी मौजूद रहें। वहीं बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर विधायक मदन प्रजापत समेत जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा बालोतरा में जिला परिवहन कार्यालय स्वीकृत किये जाने के पश्चात् 10 फरवरी, 2013 से बालोतरा के भगतसिह सभा स्थल भवन स्थित नगर परिषद के भवन में इसका संचालन प्रारम्भ किया गया, तब से यह कार्यालय यहीं संचालित हो रहा था। प्रदेश सरकार ने कार्यालय स्वीकृत करने के साथ इसके भवन निर्माण को लेकर गांव जेरला में 10 बीघा भूमि आवंटित की थी। साथ ही नवीन भवन के भवन निर्माण के लिए 82.17 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किये जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन का निर्माण किया गया।
नवीन भवन के भू तल में स्वागत कक्ष, लेखा शाखा, चालान शाखा, परमिट शाखा, प्रतिक्षा कक्ष, लाइसेंस शाखा, जिला परिवहन अधिकारी, निरीक्षक कक्ष एवं स्टोर बने हुए है। साथ ही ड्राईविंग ट्रैक, फाइबर शेड एवं अन्य सुविधाएं है।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...