मंगलवार, 16 नवंबर 2021

विधायक जैन ने की मूढों की ढाणी शिविर में शिरकत

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 नवम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूढों की ढाणी में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर मंे ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान नामान्तरण के 132, नाम शुद्धिकरण के 95, आपसी सहमति से बंटवाडे़ के 19, विनियमन के 2, सीमाज्ञान के 4, समर्पण भूमि के 6, 15 जन्म प्रमाण पत्र, 15 जॉब कार्ड, 62 मूल निवास, 42 जाति प्रमाण पत्र, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 70 मृदा नमूनों का संग्रहण, 2 कृषि उपकरण (छिडकाव मशीन), 1 पालनहार तथा 4 पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...