मंगलवार, 16 नवंबर 2021

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विश्नोई ने किया गीत का विमोचन

 बाड़मेर, 16 नवम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचीयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा प्रधानाध्यापक दीपसिंह भाटी द्वारा रचित गीत का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिले में 01 नवम्बर, 2021 से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पात्र नागरिक स्वयं अथवा बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से वोटर हैल्प लाईन एप का प्रयोग करते हुए अपना नाम जुड़वाने, हटाने अथवा संशोधन करवा सकते है। उन्होने बताया कि 20 नवम्बर 2021 को मतदाता सूचीयों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का संबंधित ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 21 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा बीएलओ संबंधित बूथ पर रहकर नाम जुड़वाने, हटाने अथवा संशोधन करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...