मंगलवार, 16 नवंबर 2021

बुधवार को 12 एवं गुरूवार को 11 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 17 नवम्बर को 12 एवं गुरूवार 18 नवम्बर को 11 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 नवम्बर को वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 17 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में रामसर का कुआ, पाटोदी में भगवानपुरा, कल्याणपुर में कांकराला, गिडा में सवाउ मूलराज, गुडामालानी में डेडावास जागीर, रामसर में खारिया राठौड़ान, फागलिया में पनोरिया, शिव में मुगेरिया, पायला कला में सड़ा धनजी, सिवाना में मांगी तथा चौहटन में गुमाने को तला एवं मुकने का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 18 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बोला, बालोतरा में बिठूजा, कल्याणपुर में डोली राजगुरां, बायतु में खींपर, रामसर में तामलियार, सेडवा में सोमारड़ी, शिव में जुणेजों की बस्ती, सिणधरी में डंडाली, समदडी में भलरों का बाड़ा तथा चौहटन में चौहटन एवं ईशरोल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किऐ जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...