सोमवार, 15 नवंबर 2021

जिला स्तरीय टास्क फोर्स में लिंगानुपात बढ़ाने पर चर्चा

 बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान

बाड़मेर, 15 नवम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड को सार्थक बताते हुए, नवगठित पंचायतो में भी ऐसे बोर्ड लगाने को कहा, जिसमें उस संबंधित ग्राम पंचायत के लिंगानुपात के आंकडे प्रदर्शित हों।
  जिला कलक्टर लोकबंधु ने समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों का नियमित आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम एव लिंगानुपात बढ़ाने का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होनें बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यकर्मों के आयोजन एवं महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए धरातल पर व्यवहारिक कार्यक्रम करने को कहा। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीड़ित महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई।
  जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अंतर्गत राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना आई एम शक्ति उड़ान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ब्लॉक स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कारगर उपाय करने को कहा
    इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कन्या भ्रूण जांच की रोकथाम को मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाए। साथ ही विद्यालय में गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जाए।
      इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की इस वित्तीय वर्ष की प्रगति की जानकारी दी एवं आगामी रणनीति के बारे में अवगत कराया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...