मंगलवार, 16 नवंबर 2021

प्रशासन शहरों के संग अभियान की संभाग पर्यवेक्षक ने की समीक्षा

आमजन के कार्यो के निस्तारण में लापरवाही नहीं बरती जाए

बाड़मेर, 16 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 जोधपुर संभाग के पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित द्वारा मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक लेकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा की। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधिशाषी अभियन्ता विनय बोड़ा भी मौजूद रहें।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक राजपुरोहित ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत निष्पादित कार्यो की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने अभियान को सफल बनाने तथा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर आमजन के कार्यो को तत्परता से निष्पादित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा कच्ची बस्तियों के पट्टों के संबंध में विस्तार के साथ चर्चा की। इसी प्रकार सभापति दिलीप माली द्वारा भी पट्टों के संबंध में आ रही समस्याओं से पर्यवेक्षक को अवगत कराया गया। इस पर पर्यवेक्षक द्वारा कहा गया कि इस संबंध में राज्य सरकार के समक्ष मामला ध्यान में लाया जाएगा।
बैठक के पश्चात् पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित ने नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलोनी में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सभी विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन के कार्यो के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा शिविरों के दौरान आम जन से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...