मंगलवार, 16 नवंबर 2021

जिला कलक्टर ने किया फील्ड हॉस्पीटल का निरीक्षण

 डेंगू के उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में संचालित फील्ड हॉस्पीटल का निरीक्षण कर डेंगू के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चिकित्सा अधिकारियों को उपचार के पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने फील्ड हॉस्पीटल के सभी वार्डो का राउण्ड लेकर वहां चिकित्सा व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके ईलाज की जानकारी ली।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने डेंगू के मरीजों के नियमित जांच एवं उपचार के साथ सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने आवश्यकतानुसार दवाईयों की उपलब्धता एवं विभिन्न व्यवस्था चाक चौबन्द रखने को कहा।
जिला कलक्टर बंधु ने वार्ड में भर्ती केवलचन्द समेत कई मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे मे पूछा। उन्होने डयूटी पर तैनात चिकित्सकों से डेंगू मरीजों के उपचार के लिए किये जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की तथा आवश्यकता के हिसाब से ट्रीटमेन्ट प्रोटोकॉल की पालना की हिदायत दी। उन्होने हर वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया उपस्थित रहें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...