शुक्रवार, 24 मई 2019

महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश, शिविरा की तर्ज पर ‘आकाशि’ कैलेण्डर

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य 1 जुलाई से


बाड़मेर, 24 मई। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के अंतर्गत राज्य के राजकीय महाविद्यालयो में आगामी एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथि एक जून से 15 जून रखी गयी है। वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थी इसी आधार पर ई-मित्र कियोस्क पर 25 जून तक निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे। महाविद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों का इस बार शिविरा की तर्ज पर ‘आकाशि’ नाम से कैलेण्डर भी जारी किया जा रहा है। इसमें कॉलेजों में माहवार पढ़ाए जाने पाठ्यक्रम के विषयवार टॉपिक भी बताए जाएंगे। इसी आधार पर विद्यार्थियों की मासिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। इनमें जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।  बोरड़ ने बताया कि आयुक्तालय की ओर से ‘आकाशि’ कैलेण्डर जारी करने का उद्देश्य यही है कि कॉलेजों में एकेडमिक वातावरण को बढ़ावा मिले। महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...