मंगलवार, 21 मई 2019

विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को 49 हजार की सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 21 मई। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न सड़क हादसांे मंे व्यक्तियांे के घायल होेने, आकाशीय बिजली गिरने तथा आगजनी से प्रभावित परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं तूफान-आंधी प्राकृतिक आपदा सहायता कोष से 49600 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सिवाना तहसील के नाल निवासी सीतादेवी पत्नी अणदाराम एवं प्रकाश उर्फ प्रवीण पुत्र अणदाराम पुरोहित को सड़क हादसे मंे घायल होने पर 2500-2500 रूपए को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा के आधार पर आकाशीय बिजली से पीड़ित मोतीमाणियों का तला, साजटा निवासी खुमाराम पुत्र अलाराम को 4100, फुसाणियो का तला निवासी नवलाराम पुत्र सुरताराम को 5200 एवं कोशलाणी राइको की ढाणी निवासी सिमरथाराम पुत्र तुलछाराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि अग्नि पीड़ित गालाबेरी निवासी रामाराम पुत्र भेराराम, मीठी बेरी निवासी पदमाराम पुत्र हरजीराम, शिवकर निवासी जुंझाराम पुत्र डालूराम एवं भंवराराम पुत्र गोपूराम को 4100-4100 एवं कुंभावास निवासी अनाराम पुत्र शिवजीराम को 5200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह साजियाली मूलराज क्यार निवासी सवाराम पुत्र नरसिंगराम, रामनगर थोब निवासी शेरूखान पुत्र तईबखान तथा राजीवनगर, नवोड़ाबेरा निवासी हासम खान पुत्र हनी खान को 3200-3200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...