बुधवार, 30 मई 2018

अग्नि पीड़ितों को 13 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 30 मई। उपखण्ड अघिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता के रूप में 12 लाख 91 हजार 400 रूपए  भुगतान की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत लूणा खंा पुत्र ईस्माईल खा मुसलमान निवासी मीठडा खुर्द जसाई को 12300 रूपये, मुबारक खान पुत्र ईस्माईल खा मुसलमान निवासी मीठडा खुर्द जसाई को 12300 रूपये, गोमदाराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी मालाणी को 7300 रूपये, खेतसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी परा, जसाई को 8200 रूपये, जोगाराम पुत्र जवाराराम भील निवासी जहानपुर जूना पतरासर को 7900 रूपये, हुरमो देवी पत्नी आइ्रदानराम ढाढी निवासी माडपुरा सानी कवास को 4100 रूपये तथा फकीराराम पुत्र शेेभूराम मेघवाल निवासी डूंगरपुर को 12000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार चौहटन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जबराराम पुत्र कुशलाराम भील निवासी ढोक को 4100 रूपये, भाखराराम पुत्र राणाराम सुथार निवासी केलनोर को 12000 रूपये, खुमाराम पुत्र वीरमाराम भील निवासी राणीसर गोलियार को 16100 रूपये, शंकराराम पुत्र चीनाराम भील निवासी केलनोर को 4100 रूपये, रामाराम पुत्र लाधाराम मेगवाल निवासी नया भोजासरिया को 16200 रूपये, तेजाराम पुत्र हिराराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी रतासर को 14100 रूपये, हनुमानराम पुत्र रामचन्द्रराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी रतासर को 20200 रूपये, घमण्डाराम पुत्र भंवराराम मेघवाल निवासी मेघपुरा जैसार को 12000 रूपये, बगताराम पुत्र कुम्भाराम दर्जी निवासी नाराणियों का तला तारातरा को 20500 रूपये, राउराम पुत्र चूनाराम जाट निवासी ऐरोवाला सोडियार को 28400 रूपयंे, हेमाराम पुत्र केसराराम जाट निवासी मते का तला (पनों की ढाणी) को 7900 रूपये, सुजाराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी बावडीकला को 11400 रूपये, तुलसीदेवी पत्नी कमालाराम भील निवासी ढोक को 4100 रूपये, राजूराम पुत्र कमलाराम सुथार निवासी केलनोर को 16100 रूपये, मेघराजसिंह पुत्र हडवंतसिंह राजपूत निवासी उम्मेदपुरा केलनोर को 15200 रूपये तथा लांगाराम पुत्र घमूराम मेघवाल निवासी सादुल की गफन को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जिबिया पुत्र लतीफ खां मीरासी निवासी थूम्बली (पशु क्षति) को 31900 रूपये, पुखराजसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत निवासी रामदेवपुरा को 20200 रूपये, अचलाराम पुत्र हराराम जाट निवासी निम्बासर को 10000 रूपये, हराराम पुत्र सुरताराम जाट निवासी निम्बासर को 12000 रूपये, रूपाराम पुत्र मेहराराम सुथार निवासी जसे का गांव, हाथीसिंह का गांव को 4100 रूपये, गंगाराम पुत्र प्रभूराम जाट निवासी सिंगोडिया को 12000 रूपये, भगवानोणियों की ढाणी निवासी पदमाराम पुत्र लच्छाराम कुम्हार को 16400 रूपयंे, नगाराम पुत्र जवाराराम कुम्हार को 21600 रूपये एवं गोमाराम पुत्र जवाराराम कुम्हार को 22800 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सेडवा तहसील अन्तर्गत नवातला बाखासर निवासी मुरीद पुत्र मेहरान मुसलमान को 7900 रूपये, मनु पुत्र मेहरान मुसलमान को 12000 रूपये, जानू पुत्र जामिन मुसलमान को 12000 रूपये, तमाची पुत्र मेहराण मुसलमान को 7900 रूपये, नवाब पुत्र जामिन मुसलमान को 12000 रूपये, नूरा पुत्र काबल मुसलमान को 16100 रूपये, अमीन पुत्र जिया मुसलमान को 12000 रूपये तथा ईटादा निवासी चुनाराम पुत्र सोमाराम सुथार को 4100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                सिणधरी तहसील अन्तर्गत मूलाराम पुत्र सुजाराम मेघवाल निवासी डाबड भाटियान, एड सिणधरी को 12000 रूपयंे, अन्नाराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी सेवरों की ढाणी डंडाली को 8200 रूपये, चूनाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी शिवनगर टाकूबेरी को 4100 रूपये, चुतराराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी नई राणेरी कमठाई को 12000 रूपये, नानगाराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी नई राणेरी कमठाई को 28400 रूपये, कलाराम पुत्र काछबाराम निवासी गोलिया जेतमाल को 4100 रूपये, हंजाराम पुत्र पोकरराम मेघवाल निवासी इन्द्रानगर दांखा को 10000 रूपये, शंकरपुरी पुत्र चेनपुरी स्वामी निवासी टूंकिया को 10300 रूपये, मूलाराम पुत्र प्रतापाराम वादी निवासी दांखां को 14100 रूपये, उदाराम पुत्र भानाराम जाट निवासी घाचीडा को 7900 रूपये, राणाराम पुत्र उकाराम माली निवासी एडअमरसिंह की ढाणी, एड सिणधरी को 12300 रूपये, जवाराम पुत्र दीपाराम मेघवाल निवासी भाटियों का डेर को 8200 रूपये, रूगाराम पुत्र कालूराम कुम्हार निवासी हेमे की ढाणी को 4100 रूपये तथा ओमप्रकाश पुत्र भोमाराम जीनगर निवासी सिणधरी चारणान को 14200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिवाना तहसील अन्तर्गत डाउराम पुत्र छोगाजी पुरोहित निवासी ईटवाया सिवाना को 7900 रूपये, खीमसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत निवासी भाखरपुरा सिणेर को 4100 रूपये, बादराराम पुत्र जीवाराम भील निवासी परिहारों की ढाणी कांखी को 7900 रूपये, लुम्बाराम पुत्र बादाराम मेघवाल निवासी भाखरपुरा, सिणेर को 4100 रूपये तथा दीपाराम पुत्र हकमाराम मेघवाल निवासी वालियाना सिणेर को 7900 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। गुडामालानी तहसील अन्तर्गत प्रतापसिंह पुत्र डूंगराराम जाट निवासी बाण्ड को 12000 रूपये, वागाराम पुत्र हरिगांराम विश्नोई निवासी मौखावा को 8200 रूपये, रूपाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी नेहरों को तला नोखडा को 4100 रूपये तथा जेठाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी गोरमाणियों की ढाणी नया नगर को 6200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बायतू तहसील अन्तर्गत पूनमाराम पुत्र सोघाराम जाट निवासी काकडों की ढाणी को 4100 रूपये, हनुमानराम पुत्र मालाराम जाट निवासी दुर्गाणियों का तला लुनाडा को 6200 रूपये, चनणी देवी पत्नी खेमाराम जाट निवासी थलोसों की ढाणी को 4100 रूपये, आम्बसिंह पुत्र मेगसिंह राजपूत निवासी हीरा की ढाणी को 6200 रूपये, विशनाराम पुत्र टीकूराम जाट निवासी साईयों का तला हाल चौखाणियों का तला भीमडा को 12000 रूपये, हब्बास खां पुत्र सुल्तान खां जाति मोयला कुम्हार निवासी दानाणियों की ढाणी को 12300 रूपये, हीराराम पुत्र खंगाराम मेघवाल निवासी रूगोणी मेघवालों की ढाणी को 16100 रूपये, तीजो देवी पत्नी बाबुलाल मेगवाल निवासी पनावडा को 14100 रूपये, डालूराम पुत्र गेनाराम मेघवाल निवासी सेवनियाला को 16100 रूपये, अणसीदेवी पत्नी भूराराम सुथार निवासी हेमजी का पाना अकदडा को 16100 रूपये तथा भोमसिंह पुत्र बेरिसालसिंह राजपूत निवासी इन्द्राणियों को तला कानोड को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि गडरारोड तहसील अन्तर्गत चूनीदेवी पत्नी दानाराम मेघवाल निवासी गडरारोड को 404100 रूपये, नरेश कुमार पुत्र किरपा राम मेघवाल निवासी गडरारोड को 7900 रूपये एवं गुलाम खान पुत्र सुमार खान मुसलमान निवासी सैला को 7900 रूपये तथा गिडा तहसील अन्तर्गत मालसिह पुत्र जेठूसिंह राजपूत निवासी लोंपली को 18200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...