बुधवार, 30 मई 2018

शहीदांे के सम्मान के लिए सैनिक कल्याण समिति 31 मई से बाड़मेर मंे


राज्य मंत्री बाजौर शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का निवास स्थल पर पहुंचकर करेंगे सम्मान

                बाड़मेर, 30 मई। शहीदांे के सम्मान के लिए राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अध्यक्षता मंे सैनिक कल्याण समिति 31 मई से 3 जून तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे के निवास स्थल पर पहुंचकर उनका सम्मान करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान करवाया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर 31 मई को खिपलीखेड़ा मंे लांस नायक मोटाराम, कोरना मंे सिपाही हेमसिंह, नेवरी मंे सिपाही धनसिंह, रेवाड़ा जेतमाल मंे हवलदार मंगलसिंह, पतासर मंे सिपाही भीखाराम, मेवानगर मंे डिप्टी कमाडेंट भंवरसिंह, भूका मंे सिपाही बिशनसिंह, नोसर मंे सिपाही नारणाराम के आश्रितांे एवं परिजनांे से मिलकर उनका सम्मान करेंगे। उन्हांेने बताया कि बाजौर 1 जून को हुडासर मंे सिपाही धर्माराम शौर्य चक्र, बिसारणिया मंे सिपाही मूलाराम, खारिया गोगड़िया मंे हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह, बसरा मंे हवलदार लांस नायक पहाड़सिंह, थूबंली मंे हवलदार नाथूसिंह, ढू़ढा मंे सिपाही उगमसिंह एवं 2 जून को माधासर मंे सिपाही कुम्बाराम, संतरा मंे सिपाही दीपाराम, खोखसर मंे सिपाही बालाराम, परेउ मंे सिपाही स्वरूपसिंह, परेउ मंे सिपाही मोतीपुरी, गिड़ा मंे सिपाही मगाराम, हालोनी मंे सिपाही नारायणराम, शहर मंे नायक प्रेमसिंह तथा 3 जून को बायतू पनजी मंे सिपाही देवाराम एवं सिपाही मगाराम, कोसरिया मंे सिपाही बाधाराम,उंडू मंे नायब सूबेदार खेताराम के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे। इस दौरान शहीदांे के परिजनांे की समस्याआंे का जिला एवं राज्य सरकार स्तर पर समाधान करवाया जाएगा। उनके मुताबिक राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के बाड़मेर यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी बालोतरा, बायतू, बाड़मेर, गुड़ामालानी, चौहटन, रामसर एवं शिव को उनके उपखंड क्षेत्र मंे यात्रा के दौरान समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...