बुधवार, 30 मई 2018

उप चुनाव के लिए शाखाआंे का गठन


                बाड़मेर, 30 मई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदांे पर पंचायती समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के लिए 12 जून को मतदान होगा। उप चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न शाखाआंे का गठन कर प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप चुनाव संपादित करवाने के लिए चुनाव संचालन शाखा, मतदान दलांे एवं मतगणना दलांे के गठन, निर्वाचन लेखा संबंधित समस्त कार्य, अधिकारियांे एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करने, चुनाव स्टोर, यातायात, मतपत्र मुद्रण एवं वितरण, रूट चार्ट, सामान्य शाखा, सांख्यिकी, पीओएल एवं रसद व्यवस्था,जोनल एवं एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, शिकायत एवं अवकाश प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ, कंप्यूटर सैल, ईवीएम तैयार एवं वितरण करने, नाम निर्देशन पत्र शाखा का गठन कर प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि उनके कार्यालय से चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कार्मिकांे को तत्काल चुनाव कार्यालय मंे उपस्थिति देने के लिए पाबंद करें। आदेशांे की अवहेलना करने पर निर्वाचन नियमांे के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...