शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

अमृता हाट बाजार मंे नए महिला स्वयं सहायता समूहांे को भी शामिल करें: नकाते


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित होगा अमृता हाट बाजार

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 28 दिसंबर से आयोजित होने वाले अमृता हाट बाजार मंे आमतौर पर आने वाले स्वयं सहायता समूहांे के साथ नए महिला स्वयं सहायता समूहांे को भी शामिल किया जाएं। ताकि महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को अमृता हाट बाजार आयोजन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट बाजार के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। संबंधित विभागांे को सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का गंभीरता से निर्वहन किया जाए। उन्हांेने कहा कि हाट बाजार मंे स्वयं सहायता समूहांे को लाटरी के जरिए स्टाल आवंटित की जाए। उन्हांेने प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहांे के उत्पादांे की मार्केट से लिकेंज के साथ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने हाट बाजार स्थल पर समुचित पुलिस जाब्ता तैनात करने की बात कही। बैठक मंे नगर परिषद को आयुक्त अनिल झिगोनिया को सफाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सीनियर सैकंडरी विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे 28 दिसंबर से 1 जनवरी अमृता हाट बाजार आयोजित होगा। इसमंे जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलांे से स्वयं सहायता समूहांे को आमंत्रित किया गया है। यहां विभिन्न सरकारी योजनाआंे की प्रदर्शनी के साथ चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस बैठक मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, चिकित्सा विभाग के डा. पंकज खुराना, जिला प्रबंधक गौतम माथुर, विनोद कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के पीतांबरदास, देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...