गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत ग्राम सभाआंे का आयोजन 17 जनवरी से


बाड़मेर, 20 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रैल 2018 से 30 सितंबर 2018 तक के महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के उपरांत 17 जनवरी से 7 फरवरी के मध्य सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रत्येक 6 माह में कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण किया जाना आवश्यक है। इसके तहत निर्धारित समयावधि मंे करवाए गए समस्त कार्यो का भी सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। यह कार्य सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से निष्पादित किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण समिति ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के नेतृत्व में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत तथा अन्य विभागांे की ओर से करवाए गए समस्त कार्यो की पत्रावलियों की जांच, समस्त निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड, माप पुस्तिका से मिलान कर प्राप्त अंतर को रिकार्ड करेगी। इसके अलावा वाल पेंटिंग, मस्टररोल, स्टाक रजिस्टर, परिसंपति रजिस्टर, रोकड़बही, बिल, वाउचर्स, जॉब कार्डस, नरेगा प्रपत्र 1-7, निविदा प्रत्रावलियों एवं अन्य समस्त रिकार्ड की जांच की जाएगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित अवधि से संबंधित पूर्ण रिकार्ड सामाजिक अंकेक्षण समिति कोे 15 दिन पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, ग्राम सभा स्थल पर छाया, पीने के पानी, माइक, टेन्ट, वीडियोग्राफी एवं निदेशालय की ओर निर्देशित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे को सामाजिक अंकेक्षण कार्य एवं सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानों एवं समय-समय पर राज्य सरकार तथा जिला स्तर पर जारी किए निर्देशांे के अनुसार करवाने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं होने पर विकास अधिकारी, सहायक अभियंता,सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक,कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ब्लॉक संसाधन व्यक्ति, ग्राम संसाधन व्यक्ति व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...