रविवार, 25 नवंबर 2018

मतगणना केन्द्र एवं मतदान दलों की रवानगी स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

                बाड़मेर, 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के रवानगी स्थल, मतगणना केन्द्र एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मतगणना केन्द्र एवं रवानगी स्थलों पर ईवीएम के स्ट्रांग रूम्स तथा मतदान दलों की रवानगी के समय बनाए जाने वाले काउंटर्स की लोकेशन सहित आवश्यक तैयारियों के बारे में फीडबैक लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्धारित कक्षों के साथ ही नियंत्रण कक्ष, कम्प्यूटर एवं सांख्यिकी कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ सहित अन्य कक्षों के संबंध में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...