रविवार, 25 नवंबर 2018

वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को बाड़मेर जिले में विभिन्न वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान करवाएं जाने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को जसाई, सनावड़ा, हाथी तला में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर अपने वोट का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इतंजाम किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...