शनिवार, 24 नवंबर 2018

केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बाड़मेर, 24 नवंबर। सिवाना विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस  दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
रिटर्निग अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सिवाना के जेठंतरी, सिलोर, देवलियाली, समदड़ी, रानीदेशीपुरा, भलरों का बाडा़, अजीत, करमावास आदि के  बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने सभी  बीएलओ को  बूथ पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, बूथ पर सभी सूचनाओं को अंकित करने, बिजली ,पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं करने  एवं समय पर मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित पुलिस थानाधिकारी एवं  स्टाफ को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथ पर पर्याप्त जाब्ते के माध्यम से  निगरानी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। पर्यवेक्षक टोप्पो ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें बिना भय एवं लालच के मतदान करने की बात कही। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के साथ उड़नदस्ता दल के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अतुल सोलंकी, एसीएफ अमित चौहान, समदड़ी थानाधिकारी दौलाराम मय पुलिस जाब्ता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...