मंगलवार, 29 अगस्त 2017

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालोतरा रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

              बाड़मेर, 29 अगस्त। रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को रेलवे कार्मिकांे,नगर परिषद, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ के प्रतिनिधियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए बालोतरा रेलवे स्टेशन पर सफाई की। इस दौरान झाडू लगाने के साथ पौंचे लगाकर रेलवे स्टेशन परिसर मंे सफाई की गई। स्वच्छता पखवाडे के तहत बुधवार को बायतू रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
                 बालोतरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवेश द्वार, बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, रेलवे क्रोसिंग, शौचालय समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई की गई। इस दौरान जेसीबी की मदद से कचरा एवं झाडि़या भी हटाई गई। सैकड़ांे लोगांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल दी। बालोतरा के उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी, डा.अरूण चौधरी, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, पार्षद शैतानसिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र माली, केयर्न के डा.उमा बिहारी द्विवेदी, भुवनेश पाठक, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण, धीराराम, अजय सिहाग, पदमसिंह, रेलवे के टेली सिगनल इंचार्ज एम.एल.सुथार, स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर केयर्न एवं आरडीओ की ओर से गीला कचरा एकत्रित करने के लिए 5 डस्टबिन एवं स्वच्छता संदेश वाले सूचना बोर्ड भी लगाए गए। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत 30 अगस्त को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से सफाई अभियान मंे शामिल होने की अपील की है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...