मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

एक दिवसीय केरियर परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक - एडीएम राजपुरोहित

बाड़मेर, 14 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय केरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद बाड़मेर के सभागार में किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए। भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक है। आज के समय में ज्यादातर कार्य ऑनलाईन किये जा रहे। हमें ऑनलाईन कार्यों व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। समय का सदुपयोग करें तथा क्या पढ़ना है, कितना पढ़ना है तथा कैसे पढ़ना है, यह अवश्य निर्धारित करें।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु आईएएस व रामसर एसडीएम निर्वति सोमनाथ ने कहा कि अनुशासन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। युवाओं को जिज्ञासु बनकर जुनून व अनुशासन के साथ जनजागरूकता व जनसहयोग से समाज की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना चाहिए। प्रतियोगाी प्ररीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को एकाग्रता तथा निरन्तर अभ्यास से कठिन परिश्रम करना चाहिए। भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए ग्रामोत्थान अतिआवश्यक है। हम सभी को मिलकर आत्महत्या, बालविवाह, दहेज, नशा जैसी कुरितियों के खिलाफ आवज बुलंद करनी चाहिए।
इस दौरान अजीम प्रेमजी फांउडेशन के शारिया अली व संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी जागरूक नागरिकों का यह फर्ज बनता है कि हम सभी प्रत्यैक कार्य मिलजुलकर करें। खानपान, रहन-सहन की दैनिक गतिविधियों मंें स्वच्छता को अपनायें। जातीय आधारित भेदभाव से बचे तथा सभी के साथ सम्मान व्यवहार करें।
कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रंशात जोशी, एकशन एड के जिला कॉर्डिनेटर विकास सिंह, सूचना मंत्रालय से के.आर. सोनी ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार रखकर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा लेखाधिकारी घेवरचंद प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल धनाऊ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया। इस अवसर पर एनवाईसी जसवंतसिंह, बिरबल नेहरा, गणेश कुमावत, सुरेश पोटलिया, भैराराम, राहुल कुमार, खुमाणंिसह, बाबुडीकुमारी, गोमती, रामकुमार एवं सोनाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...