मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर, 14 फरवरी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफीले पर आतंकवादियों द्वारा हमलें में 40 जवान शहीद हो गये थे, इस पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर द्वारा काला दिवस के उपलक्ष्य में समस्त स्टाफ एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय परिवार द्वारा हमलें में शहीद हुए जवानों की शहादत को देश हमेशा याद करेगा। उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमारे देश के जवानों पर आंतकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...