मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

मेडिकल अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो को मिले मोबाइल और उपकरण

बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के समावेशित प्रकोष्ठ अन्तर्गत जिले के राजकीय विद्यालयों में गत वर्ष में अध्ययनरत चयनित बालक-बालिकाओं को उनके योग्य उपकरण वितरण कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड़ बाड़मेर में जिला कलेक्टर लोकबन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने आगन्तुक बालक बालिकाओं को श्रवण मशीन, टाªई साइकिल, मोबाईल फोन आदि उपकरण विद्यार्थियों को वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने पात्र बालक बालिकाओं को इस अभियान से अधिकाधिक लाभ लेने के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाऐ जैसे चिरंजीवी योजना तथा आगामी दिनों मे चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले शिविरों तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में होने वाले मेडिकल कैम्प के बारे में बताते हुए अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
चिकित्सा विभाग की स्क्रीनिग के दौरान इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी जिन्हें आगे के ईलाज के लिए जोधपुर के लिए रेफर किये गया था। उन्हे 108 एम्बुलेन्स के द्वारा जोधपुर के लिए जिला कलक्टर लोकबन्धु द्वारा हरी झण्डी बताकर रवाना किया गया। जिला कलेक्टर ने रेफर होने वाले बच्चो को चाकलेट खिलाकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामना दी। लाभान्वित होने वाले बच्चो ने जिला कलेक्टर को अपने हाथो से बनाई कृतिया भेंट की एवं जिला कलेक्टर ने उनकी इस खूबी की प्रशंसा की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अधिकारी तनुराम ने बताया कि इस दौरान जिले के लगभग 50 बच्चो को मोबाईल फोन एवं अन्य उपकरण दिये गये। शेष बालक बालिकाओं को इस वर्ष आयोजित मेडिकल असेसमेन्ट शिविर जो कि 16 फरवरी को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में, 17 फरवरी को राउमावि गुडामालानी एवं 18 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बालोतरा में आयोजित होगा जिसमें वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, परियोजना अधिकारी जयप्रकाश व्यास, कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव सोनी तथा चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...