मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

बाड़मेर में आरोग्य पखवाड़े का हुआ आगाज

प्रथम दिन 11 बच्चों को सर्जरी के लिए किया गया रेफर

30 दिव्यांगजन को उपकरण किये वितरण
बाड़मेर, 14 फरवरी। जिला कलेक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार निरोगी बाड़मेर अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी व मदरसों के कुल 7.7 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है। बच्चों के उपचार के लिए निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत विशेष शिविर लगाकर किया जा रहा है उपचार। बाड़मेर जिला प्रशासन का नवाचार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि बाड़मेर में कुल 770000 बच्चों की प्री-स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों में जन्मजात विकृति क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पेलेट, हदय में छेद, आंखों, त्वचा, दांत, कान रोग, बोलने, सुनने आदि अन्य बीमारियां मिली है। जिसमें रेफर कुल 19569 के उपचार हेतु जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें आरोग्य पखवाड़ा के अंतर्गत 11 बच्चों को जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा हरी झंडी दिखाकर सर्जरी के लिए रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मिशन निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत 16, 17, एवं 18 फरवरी 2023 को दिव्यांगजन हेतु खुशी केम्प भी लगाये जायेगे। जिसके अन्तर्गत कुल 3746 बच्चों में से वंचित दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाये जायेगें एवं उपकरण आदि से लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चिरायु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कुल 720000 स्क्रीन बच्चों में से रेफर हुये 19669 बच्चों का उपचार करवाया जायेगा। इन केम्पों में चिन्हित लोगों को दन्त, दृष्टि आदि सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी तथा जरुरतमंद बच्चों को चश्में वितरित किये जायेंगे एवं जिनके दन्त शल्य चिकित्सा होनी है उन्हें राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं बालोतरा में डेन्टल डिलाईट पखवाडे़ के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा उपलब्घ करवाई जायेगी। इसी क्रम में चयनित अन्य बीमारियां कुपोषण, रक्त की कमी आदि का उपचार भी अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...