मंगलवार, 25 जनवरी 2022

महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध को गंभीरता से लेना आवश्यक

 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय डिजिटल सेफ्टी कार्यक्रम का पांचवा दिन

बाड़मेर, 25 जनवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में 21 जनवरी से सप्ताह भर तक चलने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम ‘‘डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंगः टूल्स एंड टेक्निक्स‘‘ कार्यक्रम के पांचवें दिन डिजिटल फोरेंसिक, ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर, आईटी एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराध आदि विषयों पर सेमिनार हुए।
विषय विशेषज्ञ डा. मनिन्दर सिंह निदेशक सीडीटीएस, बीकानेर ने ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर सेमिनार दिया और बताया कि डिजिटल फोरेंसिक मे अपनाई जाने वाली तकनीकों से किसी घटना विशेष मे आवश्यक डिजिटल साक्ष्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे कम्पुटर, मोबाइल आदि को यदि जलाकर नष्ट करने की कोशिश की जाती है तो हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर कर साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होने बताया कि स्टेग्नोग्राफी एक ऐसी तकनीक है जिसमे फोटो एवं वीडियो के साथ गुप्त सूचनाएँ छिपाकर भेजी जाती है जो कि बहुत बार संवेदनशील हो सकती है। अतः हर किसी  फोटो  एवं वीडियो को बिना सोचे समझे सोशियल मीडिया पर आगे नहीं करना चाहिए। डिजिटल फोरेंसिक मे गुप्त सूचनाएँ अलग करने के तरीकों जैसे रिर्वस स्टेग्नोग्राफी, स्टॉहस्तिक फोरेंसिक आदि पर विस्तार से बताया।
सुप्रीम कोर्ट के प्रेक्टिसिंग एडवोकेट एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने आईटी एक्ट 2008 की धाराओं के तहत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे मे चर्चा की। आईटी एक्ट के लागू होने से ही उसके प्रावधान सरकार को राष्ट्र विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की शक्ति दे पाये।
साइबर अपराध विशेषज्ञ सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर की सहायक प्रोफेसर    श्रीमति मीनाक्षी पूनिया ने महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध विषय पर अपने विचार सांझा किए। उन्होने कहा कि साइबर अपराध जैसे साइबर वोएयूरिस्म, साइबर स्टाकिंग, मोर्फिंग, साइबर मानहानि, जो विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध किए जाते है, पर कानून प्रावधानों के साथ चर्चा कर प्रतिभागियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का नियमित प्रसारण संस्थान के यू ट्यूब चेनल जीपीसी बाड़मेर पर भी किया जा रहा है जिसे आमजन देखकर लाभान्वित हो सकते हैं। संस्थान की कम्प्यूटर प्रवक्ता श्रीमति ममता चौधरी एवं  पुरुषोतम जांगिड़ ने सत्र के प्रारम्भ मे विशेषज्ञों का परिचय कराया। कोर्डिनेटर प्रशांत जोशी, प्रवक्ता कम्प्यूटर ने कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...