मंगलवार, 25 जनवरी 2022

औषधीय पौधों की आमजन को अधिकाधिक जानकारी कराई जाएगी

 घर-घर औषधि योजना

बाड़मेर, 25 जनवरी। घर-घर औषधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये औषधीय पौधों का आमजन द्वारा अधिकाधिक सदुपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि औषधीय पौधों से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए उप निदेशक आयुर्वेद विभाग की अध्यक्षता में 29 जनवरी को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जिले के समस्त विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर के आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को जोड़ने तथा औषधीय पौधों के सदुपयोग के बारे में बताने के निर्देश दिए। उन्होने औषधीय पौधों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को प्रचार सामग्री तैयार कर उक्त जिला स्तरीय कार्यशाला में उपलब्ध कराने को कहा ताकि आमजन को इन औषधीय पौधों के प्रति समझ पैदा हो सकें और आमजन औषधीय पौधों का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये पौधों का निर्धारित प्रपत्र में मूल्यांकन कार्य शीध्रतिशीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने वित्तीय वर्ष 2022-23 में वितरण हेतु पौधे तैयार करने के निर्देश दिए ताकि गुणवतायुक्त पौधों का आमजन में वितरण किया जा सकें।
बैठक के प्रारम्भ में उप वन संरक्षक एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव संजय प्रकाश भादू ने बताया कि जिले में घर-घर औषघि योजनान्तर्गत पौध वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त पौधे तैयार किये गये थे जिनका भी शीध्र वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...