मंगलवार, 25 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

 बाड़मेर, 25 जनवरी। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय मंे अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...