मंगलवार, 25 जनवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी तीन दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे

 गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 25 जनवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे।  इस दौरान वे जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी 26 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 27 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 28 जनवरी को विधानसभा गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे राजकीय महाविद्यालय के सामने, कॉलेज छात्रावास (राजपूत समाज) बाड़मेर में नवनिर्मित भोजनशाला का लोकार्पण तथा स्व. श्री तनसिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे तथा इसके पश्चात् वे बाडमेर से सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...