मंगलवार, 9 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग मेें हाथो-हाथ हो रहे काम

 जिला कलक्टर ने किया शिविरों का गहन निरीक्षण

अभियान में अधिकतम लाभ उठाने को लोग करें भागीदारी-जैन
बाड़मेर, 09 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के 22 विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का हाथो-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
वहीं जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को उण्डखा एवं बाछडाऊ में आयोजित शिविरों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर ही सभी 22 विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर अभियान में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।
दूसरी तरफ प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 10 नवम्बर को 13 एवं गुरूवार 11 नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। तो प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा।
मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर पंचायत समिति की उण्डखा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान विधायक जैन ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविर में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान कर पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें।
इस मौके पर विधायक जैन एवं जिला कलक्टर बंधु ने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का हाथो हाथ वितरण किया तो बालिकाओं को साइकिलों का वितरण कर उनकी विद्यालय की राह आसान कर दी। शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी समेत जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर लोक बंधु ने चौहटन पंचायत समिति की बाछडाउ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंच कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होने शिविरों से अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा लाभार्थियों को पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण किया। इस दौरान जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 10 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में नांद, पाटोदी मंे बडनावा जागीर, कल्याणपुर में देवरिया, बायतु में सिंगोडिया, धोरीमना में नेडीनाडी, गुडामालानी में मौखावा खुर्द, रामसर में सुराली, सेड़वा में आकल, शिव में शिव, पायलाकला में लूणाकला, सिवाना में मीठोडा एवं चौहटन में अरबी की गफन एवं सोडियार ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 11 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में खारिया तला, बालोतरा में नेवाई, पाटोदी में सांभरा, गिड़ा में खारापा, धोरीमना में मेहलू, गडरारोड़ में खारची, गुडामालानी में खडाली, सेडवा में कारटिया, शिव में आकली, सिणधरी में सणपा मानजी, समदडी में खण्डप एवं धनाऊ में सरूपे का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 से 12 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...