मंगलवार, 9 नवंबर 2021

कमठाई में 23 रास्तों के प्रकरण निस्तारण से हजारों किसानों को राहत

 बाड़मेर, 9 नवम्बर। पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत कमठाई में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया।

  शिविर के दौरान किसानों से समझाइश करने पर मौके पर चल रहे 14 कदीमी रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, कैंप में खेतों में जाने हेतु जिनके रास्ते नहीं थे उन सहखातेदारों को समझाइश करने पर आपसी सहमति से भूमि समर्पण करवाकर 9 रास्ते दर्ज किए गए इस प्रकार कैंप में कुल 23 रास्तों का निस्तारण हुआ जिससे खेतों तक जाने में हजारों किसानों को सहूलियत रहेगी व महानरेगा के तहत ग्रेवल सड़क का निर्माण हो सकेगा। खेतों तक आने-आने हेतु रास्तों की सुविधा होने से काश्तकार अपनी फसल को खेतों से बाजार तक आसानी से ले जा सकेंगे, अपने घर के लिए आवश्यक सामग्री को भी वाहनों के मार्फत घर पर ला सकेंगे। समस्त  ग्रामीणों ने प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा कैंप आयोजन करवाने तथा वर्षों से रास्तों की समस्याओं का निस्तारण करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...