मंगलवार, 9 नवंबर 2021

सिंह को विदाई, सराहनीय सेवाओं को यादगार बताया

 बाड़मेर, 09 नवम्बर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर में कार्यरत रहे कनिष्ठ सहायक किशोर सिंह का शिक्षक पद पर चयन होने पर सूचना केंद्र में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उप निदेशक श्रवण चौधरी एवं मीडिया कर्मियों ने उनको विदाई दी।

इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्रवण चौधरी ने कनिष्ठ सहायक किशोर सिंह की सेवाओं को सराहनीय बताते हुए कहा कि उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ सेवाएं दी। ऑफिस कार्य के साथ समाचार संकलन एवं संपादन में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। चौधरी ने आगे उत्तरोत्तर प्रगति के लिए उच्च शिक्षा अर्जन करने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी, पत्रकार प्रवीण बोथरा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल समेत विभिन्न मीडिया कर्मियों ने सिंह की सेवाओं को सराहनीय बताया। इस अवसर पर ओम माली, जसवंत सिंह चौहान, ठाकराराम मेघवाल, बाबू भाई शेख, लव जांगिड़, नरपत रामावत, भेराराम, राजू माली, जसराज जांगिड़, पीर सिंह समेत विभिन्न मीडिया कर्मियों एवं लक्ष्मणसिंह, खेमराज ने कनिष्ठ सहायक सिंह का माल्यार्पण कर विदाई दी। इससे पहले उनको साफा पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...